जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- गढ़ा थाने में अपराधियों की तरह अधिवक्ता की पिटाई, कान का पर्दा फटा, चेहरे-पीठ में चोट के निशान

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा मुजावर मोहल्ला में रहने वाले एक अधिवक्ता को गढ़ा थाने में बुरी तरह से पिटाई की गई। दो पुलिस कर्मी बेवजह उसे पकड़कर थाने लाए और फिर लाठियों से पिटाई कर दी। घटना में अधिवक्ता के कान, चेहरे और पीठ में गंभीर चोट के निशान है। गढ़ा पुलिस ने दो अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।

 

2965efd1 3c36 4da3 8134 b8f78e7e5f80

मुजावर मोहल्ला गढ़ा निवासी अधिवक्ता अभय श्रीवास्तव ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को अधारताल निवासी सीनियर अधिवक्ता गोविंद प्रसाद तिवारी के घर से रात में करीब 2 बजे अपने घर लौट रहा था। मुजावर मोहल्ला पहुंचने पर दो पुलिस कर्मियों ने रोका और गाली-गलौज करने लगे, उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो वह थाने ले गए। जहां पर पुलिस कर्मियों ने बुरी तरह से लाठियों से पीटा गया,इसकी वजह से कान में गंभीर चोट के साथ चेहरे और पीठ में गहरे घाव आए हैं।

4 पुलिस कर्मी, दो की पहचान
अधिवक्ता अभय श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात पुलिस कर्मी कैलाश पाल- शैलेंद्र गुप्ता और दो पुलिस कर्मी शराब के नशे में मुजावर मोहल्ला में मिले और बहुत अभद्र तरीके से बात कर रहे थे। पुलिस कर्मियों को अपनी पहचान भी बताई लेकिन 4 पुलिस कर्मियों ने उसकी एक न सुनी और थाने ले आए। इसके बाद सभी उसके साथ अपराधियों की तरह मारपीट की। इधर गढ़ा पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button