JABALPUR NEWS- बिलहरी में युवक को लोडिड वाहन ने रौंदा : खाना खाकर निकला था टहलने निगल गई मौत
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में आज शनिवार को उस वक्त गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जब पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात लोडिड वाहन ने कुचल दिया। आनन-फानन में घायल को तत्काल मेेडिकल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक खाना खाकर रोड पर पैदल टहलने निकला था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर, आसपास चौराहों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
गोराबाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संतोष पिता विजय सिंग ठाकुर 45 साल, काली माई मंदिर बिलहरी के निवासी है और घर से टहलते हुए पैदल जा रहे थे। तभी बिलहरी मार्केट में किसी अज्ञात वाहन ने युवक को सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर उपस्थित पुलिस और राहगीरों ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक युवक की सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी वाहन चालक को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।







