Jabalpur News बेटे के शव से लिपटकर बोली मां ….उठ जा बेटा..फिर बदहवास हुई मां
- हाइवा चालक ने मारी टक्कर : बाइक सुधरवाने जा रहे थे तीन दोस्त, दो घायल

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में बाइक सुधरवाने जा रहे तीन दोस्तों को हाइवा ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक का सिर रोड से टकराकर खुल गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। अपने लाडले का शव देख माता-पिता गश्त खाकर गिर गए और शव को झकझोर-कर उठाने का प्रयास कर रहे थे। यह वीभत्स दृश्य देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अक्षय विश्वकर्मा 17 वर्ष निवासी विश्वकर्मा मोहल्ला बेलखेड़ा ने बताया कि वह अपने दोस्त सत्यम सोनी की पल्सर मोटर सायकल को सुधरवाने अपने दोस्त राजा ठाकुर एवं विशाल ठाकुर के साथ शहपुरा आया था। शहपुरा से वापस तीनों पल्सर मोटर सायकल से बेलखेड़ा जा रहे थे तभी ग्राम सुरई मेन रोड में सामने से आ रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7742 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये अचानक उसकी मोटर सायकल के सामने से हाईवा मोड़ दिया। जिससे हाईवा से टकराकर मोटर सायकल सहित सभी गिर गए। हाईवा का चालक मौके से भाग गया। एक्सीडेण्ट से उसे एवं राजा ठाकुर को हाथ पैर तथा विशाल ठाकुर को सिर एवं शरीर में चोटें आयीं । जिससे विशाल ठाकुर 20 वर्ष निवासी खेरमाई मोहल्ला बेलखेड़ा की मौत हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।