Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स

Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स। आज के शहर में शराब ठेकेदारों द्वारा सिंडीकेट बनाकर की जा रही लूट और मुनाफाखोरी पर आबकारी विभाग लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित है। यहां के ठेकेदारों द्वारा सिंडीकेट बनाकर खुलेआम मनमर्जी के दामों में शराब बेंचकर लाखों-करोड़ों का फायदा होता है। वहीं जिम्मेदार विभाग इन शराब माफिया के सामने मौन धारण किए हुए है।
Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स

आज फिर शराब सिंडीकेट से जुड़े शराब ठेकेदारों ने शराब के दामों में इजाफा किया है। यह लूट खसोट का काम आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है। जानकारी अनुसार शराब सिंडीकेट के ठेकेदारों द्वारा एमआरपी-एमएसपी से अधिक दामों में शराब बेची जा रही है। उदाहरण के लिए बीरा बूम बियर की एमआरपी 196 रूपये है। जिसे ठेकेदारों द्वारा 250 रूपये में बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़े
नए लुक देख बाजार भी थर्राया, देखें Maruti S-presso का कातिलाना लुक के साथ जाने क्या हो सकती है कीमत
ऐसे ही हंटर बियर की एमआरपी 205 रूपये है। जिसे 250 में बेच रहे है। ऐसे ही देशी पाव की एमआरपी 65 रूपये है। उसमे 5 रूपये बढ़ाकर ग्राहकों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। ऐसे ही सभी ब्रांड की बोतलों पर 10 से 20 रूपये तक ठेकेदारों द्वारा बढ़ाकर लिए जा रहे हैं।
Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स

आप को जानकारी हो कि गर्मी के मौसम में बियर की खपत बहुत अधिक रहती है। ऐसे में शराब सिंडीकेट के ठेकेदारों द्वारा हर बॉटल में 30 से 40 रूपये तक अधिक लेकर लूट मचाई जा रही है और करोड़ों का मुनाफा कमाया जा रहा है। यह सब लूट खसोट आबकारी विभाग के संरक्षण में की जा रही है। वहीं जिम्मेदार सब जानते हुए भी शराब सिंडीकेट न होने का राग अलाप रहे हैं।
Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के दामों में अंतर
यहां मिली सूत्रों से कुछ जानकारी के अनुसार सिंडीकेट के शराब ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लूट मचा रखी है। शहर की शराब दुकानों से अधिक दाम ग्रामीण क्षेत्रों में वसूले जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब की खपत अधिक रहती है, ऐसे में ठेकेदारों द्वारा 5 से 10 रूपये अधिक लेकर ग्राहकों को ठगने का काम किया जा रहा है।
Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़े
सिंडिकेट बैंक को मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर लगाया 20 लाख का चूनाः ईडब्ल्यू की जांच में खुलासा
क्राइम ब्रांच की रेड : गरीबों का राशन डकार रहे दलाल, 20 बोरी अनाज जब्त
share market टाटा के इस स्टॉक का बढेगा भाव, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा अपडेट क्या होगी इसकी टारगेट प्राइस
Jabalpur News सिंडिकेट बनाकर जबलुपर में MRP से अधिक दामों पर बेची जा रही शराब आबकारी विभाग ने लिया एक्शन जाने पूरी डिटेल्स