Jabalpur Crime News. वाहनों में आग लगाकर जेल की महिला पर्यवेक्षक के परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास
लार्डगंज स्थित काली मंदिर के पास सनसनीखेज वारदात
वारदात सीसी कैमरे में कैद, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
समय पर बुझाई आग नहीं तो पूरा परिवार जल जाता
जबलपुर,यशभारत। शहर में बदमाशों के हौंसले अब इतने बुलंद हेा चुके हैं कि वो अब जेल प्रशासन की महिला कर्मचारी के घर के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगा देते हैं और महिला कर्मचारी के पूरे घर को जिंदा जलाने का प्रयास करते हैं। पूरी वारदात बीती रात की है जो सीसी कैमरे में कैद हो गई है। घटना लार्डगंज थानांतर्गत काली मंदिर के पास की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत करते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीसी कैमरे में कैद फुटेज में स्पष्ट देखा जा रहा है कि दो युवक बाइक में आते हैं और केंद्रीय जेल जबलपुर की महिला पर्यवेक्षक के घर में खड़ी दो एक्टिवा गाड़ी में आग लगा देते हैं। इस संबंध में अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने वाहनों में ऐसी आग लगाई थी कि रात के वक्त पूरा की पूरा हमारा परिवार जल जाए। इसके साथ ही बदमाशों ने बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया था जिससे परिवार के लोग बाहर न निकल सकें। अभिषेक के अनुसार इसके पहले तीन से चार बार उनके घर के वाहनों में आग लगाई जा चुकी है।
मोहल्ले वालो ने आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने दो बजे अभिषेक अग्रवाल व जेल की महिला पर्यवेक्षक के घर में आग की लपटें और धुंआं उठने लगा जिसके बाद परिजनों को आग लगने का पता चला फिर परिजनों ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को उठाया। जिसके बाद परिवार के सदस्यों की जान बची। बताया जा रहा है समय पर आग पर मोहल्ले वालों ने काबू नहीं किया होता तो पूरा परिवार जलकर मर जाता।
०००००००००००००
००००००००