जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का फर्जी व्हाटसएपः परिचितों से शख्स मांग रहा पैसा, कलेक्टर ने कहा झांसे में न आए
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का फर्जी व्हाटसएप एकाउंट बनाकर परिचितों से पैसा मांगने का मामला सामने आया है। हालांकि कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एहतियात की तौर पर अपने परिचित और जानने वाले लोगों को व्हाटसएप मैसेज भेजकर संबंधित व्यक्ति का मैसेज रिसीव नहीं करने को कहा है साथ ही किसी भी तरह या बहाने से पैसे मांगने पर तत्काल शिकायत कराने को कहा है।
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उनके नाम से व्हाटसएप फर्जी एकाउंट बनाया है। संबंधित व्यक्ति परिचित और रिश्तेदारांे को मैसेज करके परेशानी बताकर उनसे पैसों की मांग कर रहा है। इस संबंध में साइबर में भी शिकायत की गई है और लोगों से अपील की गई है कि वह इस नंबर से आने वाले मैसेज को रिसीव मत करें और शिकायत करें।