
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी घुसपैठियों की भारत में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया है.जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने की कोशिश की थी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एनआईए ने की छापेमारी
आपको बता दें कि आज ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजौरी जिले के ढांगरी गांव में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के हमले के सिलसिले में पुंछ जिले में कई संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की. ये छापे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसरों पर मारे गए. इस दौरान आपत्तिजनक डेटा और सामग्री वाले कई डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है.