शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ीः जबलपुर सहित प्रदेश भर में की गई मनमानी
कोर्ट जाने की तैयारी में पीड़ित शिक्षक, अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
जबलपुर, यशभारत। स्कूल शिक्षा विभाग में कभी कोई काम बगैर गलती के पूरा हो जाए यह संभव नहीं है। हाल-फिलहाल शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया में जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अंग्रेजी विषय शिक्षक की काउंसलिंग संस्कृत विषय में कर दी गई जबकि पदक्रम सूची में 19 वें नंबर शिक्षक को इसका लाभ दे दिया गया। सबसे हैरानी कि बात ये है कि इस पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध भी है। अनेक जिलों से प्रकरण सामने आने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने एक्शन नहीं लिया।
बताया जा रहा है कि बहुत से शिक्षकों के पदक्रम सूची में ज्वाइनिंग तिथि गलत लिखी है उसके उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के विषय भी गलत लिखे हैं। जिस विषय में उच्च पद प्रभार मिलना था उसमें उनका ही नहीं आया,जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जानबूझकर भी कई खेल खेले गए। शिक्षकों को गलत जानकारी देकर चहेते शिक्षकों को महत्वपूर्ण पद दे दिए गए। पीड़ित शिक्षक जगह-जगह अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं पर अधिकारी मौन है।