देशबिज़नेस

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश से बन जाओगे करोड़पति, जाने डिटेल्स 

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश से बन जाओगे करोड़पति, जाने डिटेल्स आप तो जानते ही है की फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले लोग अक्सर बैंक में एफडी कर लेते हैं, लेकिन अगर आप लंबी समय तक की एफडी बनाना हैं तो एक बार इस पोस्ट ऑफिस में निवेश करके देखे इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (पोस्ट ऑफिस टीडी) के नाम से जाना जाता है। आइये जानते है इसके बारे में डिटेल्स

images 2024 04 07T155032.082
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख के निवेश से बन जाओगे करोड़पति, जाने डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में 5 साल की टैक्स फ्री एफडी पर ब्याज दिया जाता है। यदि आप भी इस स्कीम में पैसा निवेश करते हो तो कुछ ही सालों में यह दोगुना रिटर्न किया जायेगा, आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस एफडी की ब्याज दरें क्या हैं।

 पोस्ट ऑफिस टीडी की ब्याज दरें

  •  एक साल के खाते पर मिलेंगा आपको 6.9% प्रति वर्ष ब्याज
  • दो साल के खाते पर मिलेगा 7.0% प्रति वर्ष ब्याज
  • तीन साल के खाते पर 7.1% वार्षिक ब्याज
  • पांच साल के खाते पर ब्याज 7.5% प्रति वर्ष दिया जायेगा।

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई: हनुमानताल थाना क्षेत्र का मामला…

इस तरह पैसा दोगुना से भी ज्यादा हो जाएगा

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट आपके निवेश की गयी रकम को दोगुना कर देता है, लेकिन इसके लिए आपको जरुरी काम करना होगा। इसमें पहले 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की एफडी करानी होगी, लेकिन 5 साल में आपको यह एफडी अगले 5 साल के लिए दोबारा से फिक्स करना होगा। इस तरह आपकी एफडी की समयावधि 10 साल हो जाएगी।

कांग्रेस ने 70 सालों तक सरकार चलाई लेकिन आदिवासियों को मान-सम्मान नहीं दिया : मुख्यमंत्री

इसमें 5 लाख रुपये के निवेश पर मिलेंगे 10,51,175 रुपये

पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की रकम जमा करते हैं तो कैलकुलेटर के अनुसार आपको 7.5 फीसदी ब्याज की दर से 2,24,974 रुपये ब्याज दिया जायेगा, यानी 5 साल के बाद यह रकम 7,24,974 रुपये मिलेगी। तथा अगले 5 साल के लिए दोबारा तय करे तो 7.5 फीसदी ब्याज की दर से आपको 3,26,201 रुपये ब्याज मिलेगा। जिसमे 7,24,974 रुपये + 3,26,201 रुपये जोड़ने पर कुल 10,51,175 रुपये होंगे। जो आपको मैच्योरिटी पर 10,51,175 रुपये दिए जायेगे।

यह भी पढ़े :-Betul News: सीएमएचओ डाॅ रविकांत उइके बने भ्रष्टाचार अधिकारी और कर्मचारियों के संरक्षक नही होने दे रहे कोई भी कार्यवाही

 

Related Articles

Back to top button