नर्मदा एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना, मिसरोद में चेकिंग

भोपाल | इंदौर से बिलासपुर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना से भोपाल रेल मंडल में देर रात हड़कंप मचा रहा। डायल 100 के आरक्षक अरुण कुमार ने रात 10:30 बजे भोपाल जीआरपी थाना पहुंचकर सूचना दी कि देवास स्टेशन पर दो लड़के बात कर रहे थे कि नर्मदा एक्सप्रेस को भोपाल पहुंचने से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। जब तक यह सूचना भोपाल जीआरपी तक पहुंची, तब तक ट्रेन भोपाल से रवाना हो चुकी थी। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और मिसरोद पुलिस एक्टिव हो गई। जैसे ही ट्रेन रात 10:50 बजे मिसरोद स्टेशन पहुंची, उसे रोककर चेकिंग की गई। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत कुमार यादव के अनुसार, ट्रेन के आखिर में लगे जनरल कोच में बम की बाउंस कॉल थी। इसके आधार पर चेकिंग के लिए स्पॉट पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड पहुंचा। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन मिसरोद में खड़ी रही। ट्रेन के साथ ट्रैक की जांच की गई, इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब 2 बजे ट्रेन रवाना हुई।