जबलपुर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने विपक्ष को कहा नादान: मोदी हटाओ, मेरे बेटे को लाओ नहीं बोल पा रहे विपक्ष के नेता
वेटरनरी एनसीसी कैडेट कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री

जबलपुर, यशभारत। शहर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस और पूरी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज कोई भी अच्छा काम अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में काम करते है तो उल्टा बयान दे रहें है। मोदी हटाओ – देश बचाओ नारे दे रहें थे, वह लोग यह नही बोल पा रहें है कि मोदी हटाओ, मेरे बेटे को लाओ , मोदी हटाओ मेरी बेटी को लाओ। मोदी हटाओ मेरे भांजे, भांजियों को लाओ। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास इतना अनाज है कि हम एक साल तक देश की 130 करोड़ की जनता को घर बैठाकर खाना खिला सकते है यह बड़ा बयान दिया है केंद्रीय रक्षा एंव पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि मोदी है तो सब मुमकिन है ,और यह स्थिति पैदा की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा की कोरोना की तीनों लहर में केंद्र सरकार ने देश की जनता को भरपूर अनाज दिया है।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने वेटरनरी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स से चर्चा की इसके बाद जबलपुर की ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया का निरीक्षण किया और फिर सेना के मध्य भारत मुख्यालय का भ्रमण भी किया।

सरकार का मैनेंजमेंट इतना अच्छा कि सर उठाकर चल सकते हैं
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने पहली लहर में 80 करोड़ , दूसरी लहर में 80 करोड़ और तीसरी लहर में 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया गया क्योंकि मोदी सरकार का मैनेजमेंट इतना अच्छा है कि आम आदमी सिर उठाकर चल सकता है। आज भारत की तरफ दुनिया देख रहीं है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज विपक्ष नादान है , 1971 के युद्ध में जब हम विपक्ष में थे उस समय हमारे नेता अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि प्रधानमंत्री आगे बढ़ो पछ-विपक्ष तब होंगे जब देश बचेगा।