जबलपुर में माढ़ोताल नटबस्ती मिट्टी से भरा डंपर पलटा 3 बच्चों के साथ सरपंच प्रत्याशी दबाः सभी को सकुशल बाहर निकाला गया… देखे… वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के नटबस्ती में आज बुधवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिट्टी से भरा डंपर अचानक पलट गया। डंपर पलटने से उसकी मिटृटी में 3 बच्चे सहित सरपंच प्रत्याशी नीचे दब गए। हालांकि समय रहते हुए 3 बच्चों व सरपंच प्रत्याशी को सकुशल बाहर निकाला गया। घटना में सरपंच प्रत्याशी की घायल होने की सूचना जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सरपंच प्रत्याशी सुरेश पटेल द्वारा नटबस्ती में मिट्टी डलवाई जा रही थी। इसी के तहत डंपर क्रमांक एमपी 20 एचपी 8063 अचानक ग्रामीण किसन नट के घर पास पलट गया। घर के आसपास खेल रहे 4-4 साल के बच्चे और सरपंच प्रत्याशी डंपर की मिटटी में दब गए। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने 3 बच्चों व सरपंच प्रत्याशी को सकुशल बाहर निकाला। हालांकि घटना में सरपंच प्रत्याशी को मामूली चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।