जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अगर जिंदगी में परम आनंद की अनुभूति करना है तो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा जरूर करें

“मानव सेवा सबसे अनमोल ”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अगर जिंदगी में परम आनंद की अनुभूति करना है तो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा जरूर करें. पीड़ित मानवता की सेवा से जो सुख और आत्मिक शांति प्राप्त होती है वह और कहीं नहीं मिलती।
सेवा ही परम धर्म है यही सोच के साथ नववर्ष फाउंडेशन ने गांधी जयंती के अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में दूर-दराज से आने वाले मरीजों एवं उनके परिवार जनों को दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण नववर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्था की सदस्या शिखा राठौर के सौजन्य से किया.
जरूरतमंदों को बाथ सोप,वाशिंग पाउडर, टूथपेस्ट,ब्रश,डिटर्जेंट सोप,चादरें,पोषण आहार,बिस्किट आदि का वितरण किया गया🙏🙏
इस सेवा कार्य में नववर्ष फाउंडेशन की अध्यक्षा वर्षा राठौर,इंजीनियर नवनीत राठौर,श्री संजय भाटिया, सुजाता खारपाटे,डॉ आदर्श श्रीवास्तव सुप्रिया भाटिया आदि ने सहयोग दिया।