जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

62 लाख के लिए कैसे ! भाईयों ने एक-दूसरे का निकाला खून…. देखें… पूरा वीडियो…

https://youtu.be/u4dGOgsKH1I?si=c_jm2FQbLvJZJhKX
जेवर कोतवाली क्षेत्र के रनहेरा गांव में मुआवजे की रकम 62 लाख को लेकर एक ही परिवार के चाचा-भतीजे अवधेश व अनिल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट में 3 लोगों को गंभीर चोट लगी है, उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुआवजा व पैतृक संपत्ति बना कारण 
जांच में पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण के तहत अवधेश को मकान के बदले 62 लाख रूपये मिले थे। अनिल उससे कह रहा था कि मकान के सामने बना पोखर वह उसके नाम कर दें जिससे कि उसे भी मुआवजा मिल सके या फिर जो मुआवजा मिला है, उस रकम का बंटवारा हो। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गई।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तीन लोग मारपीट में घायल हुए है। जल्द ही आरोपी की धर पकड़ सुनिश्चित की जाएगी।
https://youtu.be/u4dGOgsKH1I?si=c_jm2FQbLvJZJhKX

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button