
लेबनान में पिछले तीन दिन से अलग अलग तरह के विस्फोट जारी हैं. इनके चलते पूरे देश में उथल पुथल मच गई है. पहले लेबनान में पेजर विस्फोट हुए, इसके अगले दिन अलग अलग शहरों में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हुए. इन हमलों में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों लोग जख्मी हुए हैं. अब लेबनान की राजधानी बेरूत में कई होम सोलर सिस्टम में विस्फोट की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में लगातार हो रहे विस्फोटों के चलते आसमान में धुएं की चादर छा गई, इसने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें घरों में लगे सोलर सिस्टम में विस्फोट की बात कही जा रही है. पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों से हुए नुकसान के बाद अब सोलर सिस्टम में ब्लास्ट की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है.