
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंडला पहुंच गए हैं। वे यहां रपटा घाट में नर्मदा पूजन के बाद रानी दुर्गावती स्मारक में माल्यार्पण करेंगे। फिर पुलिस लाइन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले शाह करीब एक बजे जबलपुर पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।
मंडला के बाद शाह कटनी जाएंगे। वे कटनी जिले के बरही में जनसभा लेंगे, यह खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आता है। वे दोपहर करीब दो बजे सभास्थल विजयनाथ धाम ग्राउंड पहुंचेंगे।
मंडला की सभा में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे तो कटनी की सभा में खजुराहो के प्रत्याशी वीडी शर्मा, शहडोल से हिमाद्री सिंह और सतना से गणेश सिंह भी शामिल होंगे।