जबलपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग में चलते हाइवा में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

जबलपुर यश भारत। नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की रात एक बेकाबू डंपर में अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंचे फायर अमले ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक एक डंपर जबलपुर से मानेगांव तरफ जा रहा था रास्ते में रात्रि 8 बजे अचानक डंपर में आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले डंपर को सड़क किनाने किया और तत्काल डंपर से कूदकर जान बचा ली। सूचना पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया। । चालक राजकुमार रैकवार ने समझदारी दिखाते हुए बिना डरे आराम से हाइवा को सड़क किनारे लगाया और फिर कूद गया।