कई माह से आधी पगार दी जा रही, घर चलाना हो रहा मुश्किल: आाशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशा कार्यकर्ता जिला स्तर पर अपनी स्वास्थ्य सेवायें लगातार दे रहे है एवं समय पर अपना कार्य कर रहे है परन्तु हमारे द्वारा लगातार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से लगातार निम्नलिखित मांगों के लिए निवेदन किया जा रहा है परन्तु उनके द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। . आशा कार्यकर्ताओं को पूर्ण मानदेय नही प्रदाय किया जा रहा है, विगत कई माह से लगातार आशा कार्यकर्ताओं को पूर्ण भुगतान नही किया जा रहा है जिला स्तर की गई आशा कार्यकर्ताओं को माह फरवरी एवं मार्च 2023 का भुगतान नहीं प्रदाय किया गया है। जिला स्तर पर शहरी क्षेत्र में ए.पी.एम. संदीप नामदेव एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर दीपिका साहू द्वारा कभी भी समय पर भुगतान नही किया जाता है एवं हमेशा राज्य स्तर से भुगतान न प्राप्त का बाहना बनाकर समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। जिससे आशाओं के भुगतान न होने की दशा में उनको बहुत परेशानी हो रही है। अत उक्त अधिकारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये । आशाओं को समान रूप से राशि का भुगतान नही किया जाता है राज्य स्तर से स्वास्थ्य संस्थाओं को उनके अच्छे कार्य के लिए (कायाकल्प एवं एन. क्यू.आस) में पुरुस्कार दिया जाता है जिसमें सभी कर्मचारियों को पुरूस्कार की राशि प्रदाय की जाती है परन्तु आज दिनांक तक शहरी क्षेत्र की संस्था एवं ग्रामीण क्षेत्र संस्था में प्रदाय की गई राशि में आशाओं को कोई भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है इस राशि का गमन संस्था प्रभारी द्वारा किया गया है। इसकी जांच भी जिला स्तर से किया जाये जिससे आशाओं को भी राशि प्राप्त हो सकें ।. वर्तमान में आशाओं के द्वारा रानी दुर्गावती चिकित्सालय में दुर व्यवहार किया जाता है जिसका उदाहरण पूर्व के कुछ दिवस का है जिसमें वह पदस्थ स्टॉफ के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं से ठीक से ढंग से व्यवहार नहीं किया जाता है। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपंा।