गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में तूफान बचाएगा चक्रवात,इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी,जानिए वेदर अपडेट

मध्यप्रदेश में चक्रवात की वजह से परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अब तो बता दे कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी और इसके लिए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश के बैतूल नर्मदा पुरम इंदौर भोपाल सहित कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में आए चक्रवात का असर महाराष्ट्र राजस्थान में देखने को मिलेगा चौकी राजस्थान से मध्यप्रदेश सटा हुआ है इसलिए मध्यप्रदेश में भी असर देखने को मिलेगा.
क्योंकि पश्चिमी राजस्थान में इसका ज्यादा असर दिखाई देगा यही वजह है कि विंध्य क्षेत्र में इसका असर देखने को मिलेगा. कई जिलों में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है और इस बार बारिश होने से एक बार फिर से काफी राहत मिलने वाली है.
बता दें कि चक्रवात आने से तापमान में गिरावट होगा. भोपाल इंदौर सहित कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है यही वजह है कि लोग चाहते हैं कि एक बार फिर से मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश.
सीरियल मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का शंका है और यहां पर चक्रवात का प्रभाव होगा तो बारिश ज्यादा होगी. मध्य प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जिसकी वजह से गर्मी काफी ज्यादा गिर रही है.
Also Read:Simple One कि यह स्कूटर बिक रही है बेहद कम दाम में, इसकी खरीदारी मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स