जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सर्वोच्च बलिदान’ को सलाम: शहीद BSF जवानों के नाम से जानी जाएंगी सीमा चौकियां

जम्मू

1200 675 24174502 thumbnail 16x9 brddd aspera

जम्मू: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के दौरान शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीर जवानों, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। BSF के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जिन सीमा चौकियों पर इन दोनों बहादुर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, अब उन चौकियों का नामकरण उन्हीं के नाम पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि 10 मई को जम्मू के आर एस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम शहीद हो गए थे। इन दोनों जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था।

4422e514 6f94 4ced 9ede fffd703b574f

जम्मू सीमांत क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए इन जवानों के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने पलौरा स्थित BSF मुख्यालय में ‘अमर प्रहरी स्मारक’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान, डीजी चौधरी ने जम्मू में BSF मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक भी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा हालात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका की प्रशंसा की और पाकिस्तानी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर डीजी चौधरी ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज और कांस्टेबल चिंगाखम ने देश की रक्षा के लिए अपना “सर्वोच्च बलिदान” दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, “सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम की वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए BSF ने फैसला किया है कि, जहां ये दोनों जवान शहीद हुए हैं, उन चौकियों का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।” उन्होंने इसे BSF की गौरवशाली परंपरा बताते हुए कहा कि इसके तहत शहीदों की बहादुरी और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाता है।

BSF ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “दोनों बहादुरों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी सीमा चौकी पर दुश्मन की गोलीबारी और गोलाबारी का सामना करते हुए वीर गति को प्राप्त किया। राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन।”

b8a91d89 6be1 4633 83f5 75626c2c6f76

BSF के इस कदम से शहीद जवानों के परिवारों और पूरे देश में सम्मान की भावना है। यह निर्णय न केवल शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह वर्तमान और भविष्य के जवानों को भी देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App