जबलपुर
भूरा ज्वेलर्स सहित तीन फर्मों में जीएसटी छापा
जबलपुर यश भारत। टैक्स में मिली अनियमितताओं को लेकर एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर ने शहर में तीन फर्मों में एक साथ छापेमारी की। टीमों ने फर्मों के व्यवसाय स्थलों, घरों में सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही दस्तावेजों को खंगालने के साथ स्टॉक का मिलान शुरू कर दिया है। जिसमें गड़बडिय़ां उजागर हो रही है। करवाई अभी जारी है जिसके पूरे होने के बाद ही पता चल सकेगा कि फर्मों ने कितनी जीएसटी चोरी की है जिसके आधार पर टैक्स और पेनाल्टी की राशि तय होगी।कार्यवाही से सराफा कारोबार में हड़कम्प मचा हुआ है। जिन फर्मों में कार्रवाई चल रही है उसमें भूरा ज्वेलर्स सुनिधि दूसरी फॉर्म खुशहाल चंद्र निर्मल कुमार, तीसरी फॉर्म भरा ज्वेलर्स अक्षय निधि हैं। सोने-चांदी की खरीदी बिक्री समेत के अन्य व्यवसाय की भी पडताल की जा रही है।