साकेत एक्सप्रेस से नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी ने किया दस्तयाब
जबलपुर यश भारत/ मुंबई से चलकर फैजाबाद जाने वाली साकेत एक्सप्रेस से एक नाबालिक का अपहरण के मामले में मदन महल जीआरपी टीम द्वारा और सूरतलाई ग्राम से दोनों को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया गया उल्लेखनीय की पुलिस अधीक्षक रेल शिमाला प्रसाद द्वारा बच्चों के अपहरण एवं पतासाजी करने के लिए जीआरपी को सख्त निर्देश दिए उक्त निर्देश के परिपालन में रेल डीएसपी लोकेश मार्को जीआरपी थाना प्रभारी एवं मदन महल चौकी प्रभारी राजेश राज आरक्षक विनय मिश्रा साइबर सेल से रवि मांझी एवं सागर उपाध्याय द्वारा कार्रवाई की गई/
इस संबंध में मदन महल जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2022 में सतना निवासी एक परिवार साकेत एक्सप्रेस में मुंबई से सतना की यात्रा कर रहा था इसी दौरान गाड़ी मदन महल स्टेशन में रुकने के बाद आरोपी रविंद्र उर्फ रब्बू पिता घड़ा सिंह नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था पीड़ित पक्ष द्वारा इस घटना की रिपोर्ट मदन महल जीआरपी में दर्ज कराई गई थी इसके बाद जीआरपी द्वारा नाबालिक की तलाश की जा रही थी इसी दौरान साइबर सेल की मदद से अपहरण कर्ता की लोकेशन सूरतलाई गांव में मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर रवाना हुई जहां से दोनों को दस्तयाब कर लिया गया/