जबलपुर में खटवानी KIA कार शोरूम में धांसू ऑफर, पुरानी कार का मौजूदा रेट पर पाए 1 लाख ज्यादा ले जाए नई SELTOS कार
![जबलपुर में खटवानी KIA कार शोरूम में धांसू ऑफर, पुरानी कार का मौजूदा रेट पर पाए 1 लाख ज्यादा ले जाए नई SELTOS कार 1 2 2](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2023/10/2-2.jpg)
जबलपुर, यशभारत। नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर जबलपुर के खटवानी किया शोरूम में धांसू आफर आया है। शोरू म में पुरानी कार लाने पर उसका मौजूद रेट से 1 लाख रूपए लीजिए और एक नई कार घर साथ ले जाइए। गढ़ा त्रिपुरी चौक स्थित खटवानी के किया शोरूम में एक से बढ़कर मॉडल आए है जिसमें इस समय सेल्टोस कार को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।
Kia Seltos New Version
किआ सेल्टोस के इस नए वर्जन कार में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी अब इसमें 1.5-litre turbo पेट्रोल इंजन दे रही है। जो 115 PS की दमदार पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 5 सीटर वाले इस SUV Car में 6 गियर स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। लुक के मामले में भी यह कार बेहद ही शानदार है।
![जबलपुर में खटवानी KIA कार शोरूम में धांसू ऑफर, पुरानी कार का मौजूदा रेट पर पाए 1 लाख ज्यादा ले जाए नई SELTOS कार 2 Kia Seltos New Version 2023 price](http://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/04/Kia-Seltos-New-Version-2023-price.jpg?w=300)
कार में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
Kia Seltos में 10.25- इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। नए वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड सीट्स के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC) और ADAS मिलेगा।