जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मध्यान्ह भोजन के खाने में निकली गोंच : छात्र की बिगड़ी तबियत,जिला अस्पताल में भर्ती,बिहिरिया स्कूल का मामला

सिवनी यश भारत-जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहिरिया माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन के खाने में एक सातवी के छात्र की थाली में गोंच निकलने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को शासकीय माध्यमिक शाला बिहिरिया स्कूल में मध्यान्ह भोजन के तहत खाना दिया गया। जहां पंकज जंघेला नाम के छात्र ने खाना खाया। जब थोड़ा सा भोजन थाली में बचा था तब उसकी थाली में एक गोंच मिली। जिसके बाद छात्र की तबियत बिगड़ गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और छात्र को उपचार के लिए बंडोल ले गए। और निजी क्लिनिक में उसका उपचार किया गया। 15 दिन बाद भी जब उसे आराम नही लगा तो परिजन कल 24 जुलाई की शाम जिला चिकित्सालय ले आये। और आज दोपहर अधिकारियों से इसकी शिकायत की।

देखने नही पहुंचे शिक्षक-

बीमार छात्र के पिता पप्पू जंघेला ने बताता की एमडीएम के खाने में गोंच निकलने के बाद बच्चे का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराते रहे आराम न लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षकों को कई बार कहा गया कि आकर बच्चे की हालत देखें लेकिन कोई नही आया। आज जब शिकायत की तो प्रधान पाठक अस्पताल आये। स्कूल प्रबंधन पर पीड़ित के पिता ने लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

 

जानकारी मिलते ही बीआरसीसी पहुंचे अस्पताल:-

आज जब बीआरसीसी कपिल बघेल को जानकारी मिली कि छात्र पंकज जंघेला जिला अस्पताल में भर्ती है तो वह अस्पताल पहुंचे और बच्चे से हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से बात करके स्थिति का के बारे में पूछा। साथ लापरवाही बरतने वालो को फटकार भी लगाई।

 

बीआरसीसी कपिल बघेल ने बताया कि 10 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि मध्यान्ह भोजन में कुछ गड़बड़ी हुई है जिसके बाद उन्होंने जनशिक्षक को मौके पर भेजा। और जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ा दी। यह भी बताया कि बच्चा स्वस्थ नही हुआ है और जिला अस्पताल में है तो मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की बात भी कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button