जबलपुर ब्रेकिंग – पाटन में युवक की गोली मारकर हत्या

जबलपुर यश भारत। पाटन के चौधरी मोहल्ला में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक घर के बाहर टहल रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे पर दनादन फायरिंग कर दी जिस पर वह मौके पर ही ढेर हो गया । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार पाटन चौधरी मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय राजाराम शर्मा अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी अज्ञात हमलावर पहुंचे और दनादन गोलियां की बौछार करने लगे जिसमें राजाराम शर्मा के कई गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर युवक के परिजन बाहर दौड़े तब तक हमलावर मौके से भाग खड़े हुए घायल अवस्था में युवक को परिजन नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अमृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी की लगने के पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण को जांच में लेते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।