जबलपुर में कलाकार ने खराब टीवी पार्ट्स से बनाया राम दरबार

Jabalpur. 22 जनवरी को अयोध्या में अखिल ब्रम्हांड के महानायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। जिसे लेकर हर तरफ श्रद्धालुओं में रोमांच है। हर कोई इस प्रयास में है कि वह इस अविस्मरणीय पल में अपनी सहभागिता दे सके। कुछ इसी विचार के साथ जबलपुर के कलाकार सिंटू मौर्य ने अपने घर में रखे पुराने टीवी सेट के पार्ट्स को अलग-अलग किया और इन पार्ट्स को एक साथ इस तरह से डिजाइन किया कि यह अपने आप में राम दरबार की तरह दिखाई देने लगा। खास बात यह है कि इन पार्ट्स पर जब रोशनी डाली जाती है तो परछाई में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण दिखाई देते हैं।
फाइन आर्ट और फिंगर आर्ट में हैं सिद्धहस्त
बता दें कि शहर के सिंटू मौर्य फाइन आर्ट और फिंगर आर्ट में काफी निपुण हैं। वे देश की जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें बना चुके हैं। लेकिन देश भर में जब राम मंदिर की लहर है तो उन्होंने अपने पुराने टीवी सेट से यह कलाकृति बना दी। सिंटू अपनी कलाकृतियों की मेकिंग यूट्यूब चैनल पर भी शेयर करते हैं, जहां उनके हजारों की तादाद में सब्सक्राइबर्स भी हैं।