Gold-Silver Rates:आज सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट,जानिए आज अपने शहर में 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold-Silver Rates Update: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60709 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 75570 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60880 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60709 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60466 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55609 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45532 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35515 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75570 रुपये की हो गई है. बता दें कि 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण सोना-चांदी की कीमतें जारी नहीं की गई थीं.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
शुद्धता गुरुवार शाम के दाम सोमवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60880 60709
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 60636 60466
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55766 55609
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45660 45532
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35615 35515
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 75869 75570
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.