बिज़नेस
Trending

Gold-Silver Price Today:सोने चांदी के कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी,चांदी 75 हजार के पार,देखिए आज ताजा रेट

Gold-Silver Price Today:सर्राफा बाजार में  को सोने चांदी का नया आदेश जारी कर दिया गया है. बता देगी सोने चांदी की कीमतों में कई राज्यों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोने की कीमत ₹60000 के पार पहुंच गया है. शादी ब्याह के मौसम में सोने-चांदी की कीमतों में कमी होने की उम्मीद थी वहीं दूसरी तरफ सोने चांदी की कीमतों में काफी बड़ी उछाल देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60748 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60505 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55645 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45561 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35537 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75365 रुपये की हो गई है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

शुद्धता मंगलवार शाम के दाम बुधवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60390 60748
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 60148 60505
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55317 55645
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45293 45561
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35328 35537
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 74416 75365

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Also Read:JABALPUR NEWS- कानूनी दांवपेच में बंद हुआ खेत जाने का रास्ता- अपनी ही जमीन तक पहुंचने परेशान हो रहे 50 से अधिक किसान 200 एकड़ की फसल भगवान भरोसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button