जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोना-चांदी के रेटः 87 हजार 100 रूपए और चांदी ने मारी उछाल 98 हजार 700

जबलपुर, यशभारत। सोने -चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं, जबलपुर में जीएसटी रहित सोना 87 हजार 100 रूपए पहंुच गए जबकि चांदी ने एक बार फिर उछाल मारते हुए 98 हजार 700 पहंुच गई है। व्यापारियों का कहना है कि सोने-चांदी के भावों में इसी तरह का अंतर कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा।