सुरक्षा जवान के लिए पंजीयन शिविर 10 से 18 जनवरी तक ; प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी ; 2 फोटो लाना अनिवार्य

नरसिंहपुर। सुरक्षा जवान के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन जिले की सभी जनपदों में 10 जनवरी से 18 जनवरी 2024 तक 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। ये शिविर 10 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोटेगांव में, 11 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेली में, 12 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांवरपाठा में, 13 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांईखेड़ा में, 15 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चीचली में, 16 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज तेंदूखेड़ा में, 17 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा में और 18 जनवरी को शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में लगाये जायेंगे।
सुरक्षा जवान 500 पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 37 वर्ष, योग्यता 10वीं पास, ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिये। सुरपवाइजर 40 पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 25 से 37 वर्ष, योग्यता स्नातक व एनसीसी और ऊंचाई 172 सेमी होनी चाहिये। एनसीओ 15 पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 से 37 वर्ष, योग्यता स्नातक व एक्सपीरियंस और ऊंचाई 170 सेमी. होनी चाहिये। हाउस कीपिंग 100 पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 37 वर्ष, 8 वीं पास योग्यता और 170 सेमी. उँचाई होनी चाहिये। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी व दो फोटो लाना होगी। सुरक्षा जवान के लिए एक माह एवं सुपरवाइजर के लिये दो माह का प्रशिक्षण रहेगा।