जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बरेला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत
अज्ञात बाइक सवार की तलाश जारी है।

बरेला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत
अज्ञात बाइक सवार की तलाश जारी है।
जबलपुर, यश भारत। बरेला थाना अंतर्गत धनपुरी डूंडी ग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सत्येंद्र पटेल (निवासी ग्राम डूंडी) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र रात में निमंत्रण से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के जीजा दिलीप ने बताया कि सत्येंद्र मेमोरी फैक्ट्री में प्राइवेट काम करते थे और हादसे के समय पैदल ही घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात बाइक सवार की तलाश जारी है।