जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में आज सोने-चांदी के भाव: सोना 60425 से घटकर 59850 पर पहुंचा, चांदी भी 550 रूपए नीचे आई
जबलपुर, यशभारत। । आज यानी गुरुवार (28 सितंबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में घटत देखने को मिली है। सराफा बाजार के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के RTGS भाव:– 60425 से घटकर 59850 पर पहुंच गए हैं। वहीं चांदी की बात करें तो RTGS भाव:– 73450 से घटकर 72900 पर पहुंच गई है। मतलब 550 रूपए चांदी के रेट कम हुए हैं। श्रीबालाजली गोल्ड के संचालक अकलंक जैन ने बताया कि कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढऩे लगेगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोडऩे के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। यही वजह है कि सोने 60 और चांदी तो 70 हजार से रेट से कम नहीं होंगे।