कारगिल विजय उत्सव की पूर्व संध्या में निकाला गया मशाल जुलूस .giant torch procession
भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने शहीदों को किया नमन
25 व 26 जुलाई को शौर्य संध्या कार्यक्रम होगा आयोजित
जबलपुर,यशभारत। 26 जुलाई को कारगिल विजय उत्सव कर पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के द्वारा भारत माता चौक से शहीद स्मारक तक के बीच विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहीदों के बलिदान को नमन कर श्रृद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि मशाल जुलूस के साथ शहीदों के बलिदान को आज भाजपा नेता कार्यकर्ताओं द्वारा नमन किया गया है। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, विधायक अभिलाष पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के मध्य क्षेत्र मुख्यालय पहली बार संस्कारधानी के आम नागरिकों के बीच कारगिल विजय उत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 25 एवं 26 जुलाई को शौर्य संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत विजय उत्सव मनाने जा रहा है।