स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
कलेक्टर ने कहा.. लगातार हो रही है प्रशासन की कार्रवाई
जबलपुर,यशभारत। गौर नदी में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोर शोर से चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत माफियाओं के हौंसले बहुत बुलंद हैं और वे धड़ल्ले से गौर नदी से रेत निकाल रहे हैं। उधर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रेत के अवैध उत्खनन की जैसै ही सूचना मिलती है जिला प्रशासन का अमला तुरंत मौके पर पहुंचता है और कार्रवाई करता है। रेत माफियाओं पर निरंतर कार्रवाई करने की बात कलेक्टर ने कही है।