जबलपुरमध्य प्रदेश
केसरवानी समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन
महिलाओं ने गरबे के जरिए की माता रानी की भक्ति

जबलपुर, यशभारत। शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर पूरी संस्कारधानी माता की भक्ति में डूबी नजर आ रही है जगह-जगह गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में नगर केसरवानी वैश्य सभा के संरक्षण में महिला सभा एवं तरुण सभा द्वारा 16वाँ केसरवानी गरबा महोत्सव का आयोजन केसरवानी महाविद्यालय, शताब्दीपुरम में किया गया।

जिसमें रंग बिरंगें परिधानों में सजी महिलाओं ने पारंपरिक गरबा नृत्य के जरिये मां जगत जननी की आराधना की।महोत्सव में यश भारत के संचालक आशीष शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर केशरवानी समाज द्वारा आशीष शुक्ला का स्वागत और सम्मान किया गया। वही समाज द्वारा गरबा में शानदार प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।







