जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष और सरपंच विवाद: ,एसपी ऑफिस का घेराव कर सरपंच ने कहा भाजपा नेता से जान को खतरा

जबलपुर यशभारत। । बीते एक सप्ताह से ग्रामीण भाजपा में जारी उथल पुथल और आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और उनके पुत्र को मारते दिख रहे हैं। फिर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शिव पटेल और उनके पुत्र उन लोगों को पीटते दिख रहे है। बुधवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एसपी आफिस का घेराव करके ज्ञापन दिया, मारपीट करने वालों को असामाजिक तत्व बताया और उनपर कड़ी कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद गुरुवार को दूसरे पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचे  का घेराव करके  सीएसपी को ज्ञापन सौंपा, भाजपा नेता पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये, उनसे अपनी जान को खतरा बताया। बीते एक सप्ताह से जारी घटनाक्रम अब भाजपा के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। क्योंकि मामला जितना बढ़ रहा है, सत्ता और संगठन की उतनी बदनामी हो रही है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर मामले की छानबीन में जुटी है।

भाजपा नेता पर गुंडा गर्दी का आरोप
दूसरे पक्ष ने गुरुवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर  ज्ञापन सौंपा। शिकायत में भेड़ाघाट के बैनीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय राहुल यादव ने कहा, ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम आगासोद में श्रीराम महायज्ञका आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है। जिसके तहत मुझे पार्विंसग की व्यवस्था संभालने की ड्यिूटी लगाई गई था, तभी शिव पटेल अपने पुत्र के साथ अपनी फोर व्हीलकर में यज्ञ स्थल पर पहुंचे, मैने पार्विंसग में गाड़ी खड़ी करने को कहा तो वो नाराज हो गये और अभद्रता पर उतारू हो गए। मेरे द्वारा बार-बार निवेदन करने पर शिव पटेल तथा उनका पुत्र मेरी बात मानने को तैयार नहीं हुआ तथा मेरे साथ गाली गलौज करने लगे तथा उसके बाद शिव पटेल अपनी कार से लाठी निकालकर मुझे मारने लगा। मारपीट के मेरे खिलाफ पुलिस थाना माढ़ोताल में झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मैने भी शिकायत दर्ज कराई जिस पर माढ़ोताल पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा सत्ता और संगठन के रसूख का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे उनसे जान का खतरा है। शिकायत में मांग की गई की शिव पटेल और उसके पुत्र के विरुद्ध बिना सत्ता या सरकार के दबाव में आए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उनके विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की जाए।

क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी शनिवार को आगासौद गांव में शिव यज्ञ के दौरान पार्किंग को लेकर भाजपा नेता अतुल पटेल का राहुल यादव से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों आपस में भिड़ गए, इसके बाद दोनों ने एक दूसरों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो अगले दिन रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें कि राहुल यादव भाजपा नेता शिव पटेल और अतुल पटेल के साथ मारपीट कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक और वीडियो सामने आया जहां पर कि भाजपा नेता शिव पटेल राहुल यादव पर लाठियों से हमला कर रहा है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button