पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की बेटी अंशु रघुवंशी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Former MLA Late. Devendra Singh Raghuvanshi's daughter Anshu Raghuvanshi resigns from BJP

पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने कांग्रेस ज्वाइन करेंगी
भोपाल यशभारत। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर जारी है। एक और सिंधिया समर्थक ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है। पूर्व विधायक स्व. देवेंद्र सिंह रघुवंशी की पुत्री अंशु रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। बताया गया कि कल कमलनाथ के सामने वे कांग्रेस में शामिल होंगी।
उन्होंने पत्र में लिखा जिस उद्देश्य के साथ हम कार्य कर रहे थे वह पूर्ण नहीं हो रहा है और मूल कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है व भ्रष्टाचार की चर्म सीमा पर है। हम अपने ही कार्यकर्ताओं के कार्य नहीं करवा पा रहे हैं, जब हम अपने ही कार्यकर्ताओं का काम नहीं करा पा रहे है तो ऐसी पार्टी में रहने का कोई उद्देश बिलकुल भी नहीं रह जाता है। बता दें कि अंशु ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
1.9/5 - (20 votes)