पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गीराजा ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना: ब्रजभूषण की सुरक्षा खुद पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे
जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। वे यहां हारी हुई सीटों की समीक्षा करने पहुंचे हैं। दिग्गीराजा ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण पर गंभीर आरोप लगे हैं यहां तक कि एफआईआर हुई फिर भी श्री भूषण पर कार्रवाई नहीं हुई। यह सब संभव है पीएम के कारण, वे खुद ब्रजभूषण की सुरक्षा कर रहे हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को बजरंग दल की चिंता है लेकिन जंतर-मंतर में कई दिनों से आंदोलन कर रहे बजरंग पुनिया की फिक्र नहीं है। आरएसएस और भाजपा दोनों देश को बर्बाद करना चाहते हैं।
अजय विश्नोई नाराज है और जायज भी है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह ने पाटन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की नाराजगी को लेकर तंस कसा। श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर के साथ सौतेल व्यवहार किया जा रहा है जबकि सागर जैसे जिले में मनचाहे मंत्रियों की पदस्थापना कर दी गई। जबकि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार थी उस वक्त जबलपुर में दो मंत्री थे। श्री विश्नोई हमेशा नाराजगी व्यक्त करते हैं और उनकी नाराजगी सही भी है।
बैटिंग माफिया के दो फेमस जिले कटनी और दतिया
पूर्व मुख्यमंत्री ने आईपीएल सटटे को लेकर भी बयान जारी करते हुए कहा कि कटनी और दतिया जिले में बैटिंग माफिया सक्रिय है। जबकि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने एक माफिया को गिरफ्तार किया था इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार को छग सरकार से संपर्क कर माफिया पर कार्रवाई करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
20 साल तक बहनों की याद नहीं आई
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ नाचने-गाने के लिए फेमस है। लाड़ली बहना योजना के नाम बहनों को छला जा रहा है। 20 साल तक शिवराज को बहनों की याद नहीं आई, चुनाव के समय ही क्यों शिवराज बहनों के याद कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज की स्थिति क्या थी यह किसी से छिपी नहीं फिर अचालक से इतनी सपंत्ति कहा से आ गई इसका जवाब उनके पास है।