रास्ते में जबरन कब्जा कर बंद कर दिया आवागमन

हॉस्पिटल लाइन माधवनगर का मामला, महापौर एवं निगमायुक्त से शिकायत, रास्ता खुलवाने एवं कार्यवाही की मांग
माधवनगर पुलिस से भी की थी शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
कटनी, यशभारत। माधवनगर के हॉस्पिटल लाइन में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए रास्ते को बंद करने का मामला सामने आया है। रास्ता बंद होने की वजह से लोगों का आवागमन बंद हो गया है। विडम्बना इस बात की है कि माधवनगर पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त पक्ष ने विगत दिवस नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर प्रीति सूरी एवं आयुक्त विनोद शुक्ला से मुलाकात करते हुए अपनी आपबीती बताई। शिकायत सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत में बताया गया है कि सीट क्रमांक 7 रास्ता नंबर 522 में दो लोगों ने आम लोगों के लिए बनाए गए रास्ते में जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और निर्माण कार्य कर रहे हैं। शिकायतकर्ता सुनील कुमार मोटवानी ने बताया कि इस मार्ग से लोगों का आवागमन होता है। पिछले कई सालों से लोग यहां से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद इन लोगों ने अवैध रूप से रास्ते में कब्जा करते हुए निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी वजह से हम लोगों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है, जिसकी शिकायत माधवनगर पुलिस से भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे इनके हौंसले बुलंद हैं। विरोध करने पर इन लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि राजस्व विभाग में अवैध कब्जे की शिकायत किए जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की थी और इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब महापौर एवं कमिश्नर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की गई है।