पांच डॉग पर कहर बना बिजली का तार करंट लगने से हो गई मौत

पांच डॉग पर कहरभारत। रविवार की शाम चली तेज आंधी के कारण एक बिजली का तार खेत में टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से खेत में घूम रहे बना बिजली का तार करंट लगने से हो गई मौत
जबलपुर यश पांच कुत्तों की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीण इन चौपायों की मौत के लिए के लिए विद्युत मंडल की लापरवाह कार्य प्रणाली को दोषी बता रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार करौंदा बाईपास से खजूरी की ओर जाने वाले मार्ग पर फ्यूचर नगर के पीछे बिछुआ हार में रैकवार का खेत है। रविवार की शाम को जब तेज अंधड चली तो खेत के ऊपर लगा बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया जिसके पास एक कुत्ता मौजूद था और वह तार की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई इस समय आसपास घूम रहे चार अन्य कुत्ते भी वहां पहुंच गए और एक के बाद एक करंट की चपेट में आ गये जिसके चलते पांचो की मौत हो गई। एक साथ हुई कुत्तों की इस मौत से ग्रामीणों में रोष है और ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण अंचलों में खेत के ऊपर कहां-कहां बिजली के तार झूल रहे हैं जिनके रखरखाव की ओर विद्युत विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं रहता अनेक बार शिकायत करने के बाद भी आधिकारिक उदासीनता की चादर ओढ़े रहते हैं जिसका खामयाजा मेरी जानवरों को भुगतना पड़ता है। लोगों के मुताबिक इस तरह की घटनाएं पहले भी प्रकाश में आ चुकी हैं। यह तो अच्छा हुआ जिस समय यह हादसा हुआ कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी। हाला की कुत्तों की मौत की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।