भोपाल

सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा

भोपाल, यशभारत। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होने जा रही नये कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों का अधिकारियों से परिचय कराया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सोमवार को कुल 28 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से 18 को कैबिनेट मंत्री, छह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए छह नेता ऐसे हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी मंत्री पद पर थे। 8 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं।

सभी विभाग प्रमुखों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक में संकल्प पत्र को प्राथमिकता में रखकर लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में चर्चा करेंगे। वह पहले ही सभी विभाग प्रमुखों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को समन्वय के साथ लक्ष्य बनाकर काम करने के लिए कहा जाएगा।
बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा होगी। अगले साल 2024 मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में नई सरकार के पास काम करने के लिए अब केवल दो महीने का समय है। भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel