जबलपुर
बोरे के गोदाम में भड़की आग, मची अफरा-तफरी. Fire broke out in sack warehouse

खजरी खिरिया बाइपास स्थित अमन नगर में हादसा
फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर पाया काबू
जबलपुर,यशभारत। खजरी खिरिया बाइपास अमन नगर स्थित बोरे के गोदाम में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग भड़क उठी जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों व दो पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसे में जनहानि नहीं हुई है लेकिन गोदाम में रखे कई बोरे जलकर खाक हो चुके हैं।