वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट का उग्र विरोध -पुलिस में झड़प

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है आज चौथे दिन लोकल दुकानदार और मजदूरों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच झड़प हो गई। धुक्का-मुक्की में पुलिस का 1 जवान घायल हो गया।प्रदर्शनकारियों ने पहले मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर विरोध रैली निकाली। फिर शालीमार पार्क के बाहर धरना दिया। दरअसल, शालीमार पार्क में ही वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के लिए बेस कैंप बनाया गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने वाले रोपवे प्रोजेक्ट से मौजूदा रूट के लोकल दुकानदार के व्यापार पर असर पड़ेगा। पालकी और घोड़े से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने वाले व्यापारियों ने कहा कि नया प्रोजेक्ट 250 करोड़ की लागत से बन रहा है। इसके बनने के बाद श्रद्धालु रोपवे से जाएंगे। हमारी रोजी रोटी छिन जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के अलावा दुकानदारों और घोड़े-पालकीवालों ने 3 दिन हड़ताल का भी ऐलान किया था। 22 नवंबर से शुरू हुई यह हड़ताल अब 1 दिन और बढ़ाई गई है।