जबलपुर,यश भारत। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश पर के लोगों से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की थी, जिसको लेकर जगह-जगह सफाई अभियान चलाया भी गया, लेकिन शहर के कुछ क्षेत्र में गांधी जयती के दिन भी न की हालत बने हुए थे, जबलपुर के संजय गांधी वार्ड में क्षेत्र में जहां भी नजर डालो तो कचरे का अंबार नजर आता हैं यहां मौजूद नाल नालियां कचरे से पूरी तरह से पटे हुए थे। इन सबके जिसके पीछे क्षेत्रीयजन कारण बताते हैं कि, क्षेत्रीय पार्षद द्वारा सफाई कर्मियों को यहां सफाई करने से साफ मना कर दिया है। दरअसल संजय गांधी वार्ड में स्वच्छता मिशन फेल साबित हो गया। वार्ड पार्षद की तानाशाही के चलते गरीब बस्तियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था 40 सफाई कर्मियों के हवाले है। जहां टिक कर्मियों द्वारासफाई की जाती है पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों के होने के बावजूद भी वार्ड में सफाई व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं देती।
नौकरी चाट जाएगा पार्षद
वार्ड वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने समूचे सिस्टम से की है बावजूद इसके यहां हालात जस के तस है जिसको लेकर जब सुपरवाइजर से कहा तो उसका कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद द्वारा क्षेत्र में सफाई करने के लिए साफ मना किया है जिस कारण सफाई कर्मी यहां काम नहीं कर रहे हैं। सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्होंने अगर पार्षद के आदेश की फरमानी की तो उनकी नौकरी पर गाज गिरनी तय है।
बदतर हालात का सामना कर रहे क्षेत्रवासी
बारिश के मौसम में वार्ड के रास्तों से गुजरना दूभर हो जाता है। सम्मति नगर में हालात ज्यादा ही खराब हैं। यहां नाली कचरे से पटी होने से घरों का पानी सड़कों पर बहता है। इसके साथ ही क्षेत्र में जहां-तहां कहां कचरे का ढेर लगा रहता है, क्षेत्रवासियों को सबसे ज्यादा खतरा यहां डेंगू मलेरिया और टाइफाइड का सता रहा है यहां व्याप्त गंदगी के कारण बीमारियां भी पनप रही है। वही जब इस विषय पर नव भारत ने वार्ड पार्षद से चर्चा करनी चाही तो उसके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
इनका कहना है
कभी नहीं होती सफाई
वार्ड के कई हिस्सों में सफाई नहीं होती है। जबकि मुख्य मार्ग और बाजार में सफाई करायी जाती है, लेकिन बस्तियों में कभी भी सफाईकर्मी नहीं पहुंचते।
मो. उमर, वार्डवासी
हमारे द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के जिम्मेदार सभी अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षद से कई बार मुलाकात की, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ।वही सफाई सुपरवाइजर का कहना है कि वार्ड पार्षद द्वारा ही इस क्षेत्र में सफाई करने से मना किया गया है।
याकूब खान, वार्डवासी