सिहोरा में किसानों का पराली, खाद व बीज को लेकर जंगी प्रदर्शन
सैकड़ों ट्रैक्टरों की रैली निकाली

जबलपुर यशभारत। जिले भर में किसानों को पराली जलाने पर लगाई जा रही रोक, खाद और बीज की किल्लत को लेकर सिहोरा में भारी आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर बस स्टैंड में जंगी प्रदर्शन किया। किसानों की लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली गई।
किसानों ने आरोप लगाया कि खरीफ सीजन में न तो पर्याप्त खाद मिल रही है और न ही बीज की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, खेतों में खड़ी पराली को न जलाने के आदेशों से किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि पराली न जलाने के विकल्प सरकार ने भले सुझाए हों, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था जमीन पर नजर नहीं आती।
प्रदर्शन में शामिल किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही खाद-बीज की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई और पराली निपटान के लिए व्यवहारिक समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को जिला स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जिले के हजारों किसानों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि रैली शांतिपूर्ण रही। किसानों का यह प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।







