जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

खेतों में नरवाई जलाने वाले किसान हो जाएं सतर्क : कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

जबलपुर,यशभारत। खेतों से नरवाई को जलाने के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को मप्र विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे जिस स्पॉट में शॉट-सर्किट या स्पार्किंग की वजह से आग लगने की संभावना हो वहां तुरंत जाकर समस्या का निदान करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम की टीम को भी निर्देश दिए हैं कि वे भी लगातार नरवाई जलाने को लेकर सतत नजर बनाए रखें। इसके साथ ही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों से अपील की है कि अपने-अपने खेतों की नरवाई को जलाते वक्त ये विशेष ध्यान रखें कि आसपास किसी की फसल बर्बाद न हो और न कि अग्रि हादसा घटित हो। कलेक्टर ने ये भी स्पष्ट कहा है कि अगर किसान नरवाई को जलाने को लेकर नहीं सुधार लाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel