जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सिर्फ दिखावे की आस्था:- आम जन ही नर्मदा में फैला रहे गंदगी नर्मदा में फेंक रहे शराब की बोतलें , डिस्पोजल- ग्लास

 

8 1 11

जबलपुर, यशभारत। जिस मां की हम सुबह-शाम आरती उतारकर अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, दुखों को दूर करने के लिए हाथ फैलाकर आर्शीवाद मांगते हैं वही हाथ मां के आंचल को मैला कर रहे हैं। झूठे दोना-पत्तल बहाए जा रहे हैं, दारू की बोतले प्रवाहित कर आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। बात हो रही है मां नर्मदा के तिलवारा क्षेत्र की। तिलवारा के दक्षिण तट पर यशभारत के कैमरामैन को जो फोटो-वीडियो शूट किए हैं उसे देखकर मां नर्मदा के प्रति जो आस्था है उस पर सीधा आघात हुआ है। आस्था के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। नर्मदा स्थल को पिकनिक का क्षेत्र बनाकर श्रद्धालु मां नर्मदा के आंचल को गंदा कर रहे हैं। यही नहीं दक्षिण तट पर स्थित जितने भी होटल, रेस्टोरेंट हैं वहां से शराब की बोतलों को बहाया जा रहा है। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए बनाए गए स्थान पर भी गंदगी के अलावा कुछ नजर नहीं आता है।
रात के समय कपल्स का जमावड़ा
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तिलवारा के छोटे पुल पर रात के समय कुछ तत्व एवं कपल्स शराब की बोतलें, सिगरेट का सेवन करते हैं और शराब की बोतलों को फोड़कर पुल के उपर फेंक रहे हैं। सुबह जब श्रदालु पुल पार करके आते हैं तो उन्हें कांच के टुकड़े चुभ जाते हैं।
होटल-रेस्टोरेंट से सबसे ज्यादा गंदगी
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दक्षिण तट पर स्थित बड़ी-बड़ी होटलें और रेस्टोरेंट-ढाबा के कारण सबसे ज्यादा नर्मदा में गंदगी हो रही है। भारी तादाद में शराब-बीयर की बोतलें होटल-रेस्टोरेंट से निकलती हैं और रात के वक्त बोतलों को नर्मदा में बहा दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App