जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में एक्सपायरी दवा का मामला: नर्सिंग आफीसर ने डीन से शिकायत कर कहा ,अधीक्षक-फार्मासिस्ट कर रहे अभद्रता

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में एक्सपायरी दवा इस्तेमाल करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल मीडिया से बात करने पर सुपर स्पेशलिटी की नर्सिंग ऑफीसर को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। सार्वजनिक रूप से बेज्जत करने और अभद्र भाषा से बात करने की बात सामने आई है। इसका खुलासा नर्सिंग ऑफीसर द्वारा डीन को दी गई एक शिकायत में हुआ है। इसके बाद मेडिकल सुपर स्पेशलिटी में हड़कंप मच गया है।

 

8d878259 c1ff 4b80 a650 5428d09da623


नर्सिंग आफीसर दीपमाला मालवीयम ने डीन को एक शिकायत भेजी है जिसमें उल्लेख किया गया है कि अधीक्षक डॉ जितेंद्र गुप्ता, डॉ. मल्लिका और फार्मासिस्ट भावना द्वारा अभद्र व्यवहार कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। नर्सिंग ऑफीसर ने शिकायत में बताया है कि मैं दिनांक 02.09. 2022 को सुबह 11.00 बजे तीसरी मंजिल डॉ. मल्लिका मेेम के रूम में इण्डेन पर सिग्नेचर करवाने के लिए गई तो बिना कारण डॉ. मल्लिका मैडम ने अभद्र भाषा में चिल्ला-चिल्ला कर मुझे जलील कर कहने लगी कि तूं बेेशर्म है, कामचोर है , कोई काम नहीं करती , तू कहां है तेरा पता नहीं चलता तू ंअलाल है तूने जबरदस्ती चार्ज लिया है,हॉस्पिटल में काम करने लायक नहीं है। ऐसा मुझे बार-बार धमकी दे रही थी कि तुझे नौकरी से निकालवाकर ही दम लूँगी।

अधीक्षक को शिकायत की तो वह चिल्लाने लगे
डॉ. मल्लिका द्वारा किस तरह से व्यवहार किया गया है इसके सबूत रूम के बाहर तैनात वार्डब्वॉय सहित अन्य लोग है। घटना के बाद मरीज सभी मुझे देख रहे थे इस बात को अधीक्षक जितेन्द्र गुप्ता को बताया तो वह भी मुझे और चिल्लाने और अभद्र बात करने लगे।

घटना से आहत हूं स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है
नर्सिंग ऑफीसर का कहना है कि इस घटना से मेरे स्वास्थ्य पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ा जिसके कारण मेरा स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब हो गया। ऐसा व्यवहार मेरे साथ कई बार हुआ है। यहाँ हॉस्पिटल के नाम पर व्यवसाय चल रहा है। हमारे ऊपर प्रेशर डालकर अपनी मर्जी का काम करवाते है और नहीं करने पर धमकी दी जाती है। उलटा हमें फँसाने की कोशिश की जाती है। और भी कई ऐसी बातें हैं जो शासकीय कानून के विरुद्ध कर रहे है। हम किसी भी प्रकार की समस्याएँ अधीक्षक के पास लेकर जाते है तो वह एक या दो घन्टा खड़ा करके सभी फोरथ क्लास कर्मचारीयों के सामने अभद्र भाषा में चिल्ला-चिल्लाकर जलील करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel