EOW ने दो बेटे और मां के खिलाफ दर्ज की एफआइआर: 1 करोड़ का टैक्स नहीं चुकाया और बेच दिए 9 ट्रक
जबलपुर, यशभारत। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने दो बेटे और मां के खिलाफ 1 करोड़ टैक्स चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। दोनों बेटे और मां ने परिवहन विभाग को टैक्स चुकाए बिना ही अपने 9 ट्रकों को कबाड़ी में बेच दिया। इसकी जानकारी जब ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक आरडी भारद्वाज को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करते हुए परिवहन विभाग से पूछा तो 1 करोड़ टैक्स चुकाए बिना ही वाहनों को बेचना पाया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी महेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व. श्री मोहन सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह ठाकुर पिता स्व. मोहन सिंह ठाकुर, श्रीमती मुली बाई ठाकुर पति स्व. मोहन सिंह ठाकुर, निवासी-1640, पंजाब नेशनल बैक कलोनी, जय नारायण वार्ड चेरीताल, जबलपुर के द्वारा निम्र ट्रक खरीदे एवं उनको अनेकों साल तक किराये पर चलवाया एवं आर्थिक लाभ कमाया तथा परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये का मोटरयान कर चोरी करके आर.टी.ओ. की बिना अनुमति लिये ट्रकों को लोहे के भाव में बेचकर शासन को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई। इस संबंध में प्रकोष्ठ को सूत्र सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर मुख्यालय द्वारा परीक्षणोंपरात उप पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सत्यापन हेतु प्राप्त हुई। उपरोक्त आरोपों के संबंध में परिवहन अधिकारी जबलपुर से पत्र 07.12.2022 से कमाक/प्रकोष्ठ / उपुअ/निज- सहायक/ 2512-ए/भोपाल, दिनांक जानकारी चाही गई थी। परिवहन अधिकारी, जिला जबलपुर द्वारा अपने प्रतिवेदन में लेख किया गया कि अनावेदक महेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व. श्री मोहन सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह ठाकुर पिता स्व. मोहन सिंह ठाकुर, श्रीमती मुन्नी बाई ठाकुर पति स्व. श्री मोहन सिंह ठाकुर, निवासी-1640, पंजाब नेशनल बैंक फलोनी, जय नारायण वार्ड चेरीताल, जबलपुर के नाम पर पंजीकृत 9 वाहनों के संबंध में कर की चोरी एवं आरटीओ को सूचना न देते हुये बिना अनुमति उपरोक 9 वाहनों को कटवाकर लोहे के भाव बेचने की सूचना प्राप्त हुई।