इंदौर जू में किंग कोबरा की एंट्री, तन्हाई में जी रही क्वीन कोबरा को मिला हमसफर

इंदौर जू में किंग कोबरा की एंट्री, तन्हाई में जी रही क्वीन कोबरा को मिला हमसफर
इंदौर जू में किंग कोबरा की एंट्री, तन्हाई में जी रही क्वीन कोबरा को मिला हमसफर
इंदौर : मोहन यादव कैबिनेट की मीटिंग मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में हो रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमला नेहरू प्राणी उद्यान का भ्रमण किया. यहां उन्होंने प्राणी संग्रहालय को किंग कोबरा की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने स्नैक पार्क का बारीकी से मुआयना किया. गौरतलब है कि अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी. अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी, जो ईको सिस्टम के लिए लाभप्रद साबित होगा.
इंदौर में बनेगा किंग कोबरा का ब्रीडिंग सेंटर
मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में मोहन यादव की कैबिनेट की मीटिंग की व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार सुबह चिड़ियाघर का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा. उन्होंने किंग कोबरा की लंबाई और वजन देखकर प्रसन्नता जाहिर की. दरअसल, इंदौर के चिड़ियाघर में किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी.
किंग कोबरा काफी बुद्धिमान माना जाता है
गौरतलब है कि किंग कोबरा अपनी लंबाई, ज़हर और अनोखे व्यवहार के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक होती है. किंग कोबरा को सबसे बुद्धिमान सांपों में गिना जाता है. क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपने शिकार करने की रणनीति बदलता है. मादा किंग कोबरा अन्य सांपों से अलग होती हैं, क्योंकि ये बिल बनाकर बनाकर अंडे देती है. किंग कोबरा जैव विविधता और ईको सिस्टम के लिए लाभदायक होते हैं.

मुख्यमंत्री ने तोते को खिलाए अखरोट
किंग कोबरा को किसानों के मित्र भी कहा जाता है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित बर्ड पार्क का भ्रमण किया. यहां पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख वह अभिभूत हो गए. उन्होंने पक्षियों को स्वयं अपने हाथ से दाना खिलाया. मुख्यमंत्री ने शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को भी गौर से निहारा.